Sunday, December 22, 2024
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAखेल महाकुंभ शुरू: एसपीएस इंटरनेशनल का वार्षिक खेल समारोह

खेल महाकुंभ शुरू: एसपीएस इंटरनेशनल का वार्षिक खेल समारोह

Google News
Google News

- Advertisement -

हुडा सेक्टर-2 स्थित एसपीएस इंटरनेशनल में 12 नवंबर से 14 नवंबर तक तीसरी तीन दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का भव्य आयोजन किया गया है। एस पी एस द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ इस बार हरियाणा सरकार में नवनियुक्त तथा युवा खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम द्वारा किया गया। हरियाणा लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ हरेन्द्र पाल राणा, टैगोर ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की निर्देशिका मनोरमा अरोड़ा, प्रसिद्ध शिक्षाविद के. के. गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रपाल जी भी बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथि गण, संस्थापक सुरेश भारद्वाज, एवं स्कूल प्रबंधन के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना और फीता काटकर की गई ।

इस तीसरी इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट की ओपनिंग सेरिमनी के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत एवं नृत्य सहित अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।  तीन दिन तक चलने वाली इस अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में खो खो, योगा, कबड्डी, शतरंज, तैराकी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो जैसे खेल शामिल है जिसमें पलवल ही नहीं बल्कि आसपास के आठ जिलों से भी करीब 75-80 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।इस स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन खो-खो,कबड्डी,एथलेटिक्स और तैराकी के कड़े मुकाबले देखने को मिले जिसमे एथलेटिक्स में U-19 (गर्ल्स) 100 मीटर रेस में एस एन डी की हिमांशी प्रथम, मॉडर्न स्कूल फरीदाबाद की भूमि द्वितीय और डी पी एस ग्रेटर फरीदाबाद की दीक्षा तीसरे स्थान पर रहीं वहीं U-19(बॉयज़) 100 मीटर रेस में जे सी एम पनहेड़ा के प्रशांत प्रथम,एस एन डी के अमित दूसरे स्थान पर और एसपीएस के योगेश एवम् विज़डम वैली के मानव संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे और U-19(गर्ल्स)200 मीटर रेस मॉडर्न स्कूल फरीदाबाद की वंशिका प्रथम और भूमि द्वितीय वहीं एसएनडी स्कूल की हिमांशी तीसरे स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता में 1800 से अधिक विद्यार्थी भाग ले रहे हैं जो कि इस प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण एसपीएसआई कप 2024 पर अपना कब्जा जमाने के लिए तीन दिन तक मैदान में अपना पसीना बहाएंगे।इस कार्यक्रम में पहुचने पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री गौरव गौतम ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेलों को खेल की भावना से ही खेलें।साथ ही उन्होंने बताया कि एस पी एस इंटरनेशनल हमेशा से ही पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाए हुए है और बतौर खेल मंत्री उनकी जो भी जिम्मेदारी उनके गृह क्षेत्र पलवल और पूरे प्रदेश के लिए बनती उसको वे पूरी ईमानदारी से पूरा करेंगे और खिलाड़ियों को सारी आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा ताकि हरियाणा के खिलाड़ियों की जो धाक पूरी दुनिया में बनी हुई है उसको और बढ़ाया जा सके।विद्यालय के संस्थापक श्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि एसपीएस द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले खेलों के इस महाकुंभ का एकमात्र उद्देश्य पलवल एवं आसपास के सभी जिलों के विद्यार्थियों के खेल कौशल और खेल प्रतिभाओं को पटल पर लाना है।

उन्होंने बताया कि इस वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट जैसे माध्यमों से ही हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बना कर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करते हैं । विद्यालय के प्रबंधक चेतन भारद्वाज ने बताया कि यह वार्षिक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट किसी मिनी ओलंपिक से कम नहीं है ओलंपिक की भांति ही प्रतिवर्ष एसपीएस में इस इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ सभी विद्यालयों के खिलाड़ियों द्वारा परेड में भाग लेने के बाद उन्हें खेल के सभी नियमों को ईमानदारी से पालन करने की शपथ दिलाकर और मशाल जलाकर ही की जाने की परंपरा है। उन्होंने बताया कि वह सभी आठ जिलों से आए विभिन्न विद्यालयों तथा उनके विद्यार्थियों एवं उनके प्रशिक्षकों का एसपीएस के प्रांगण में पहुंचने पर हार्दिक अभिनंदन करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गौरव गौतम ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन करने  वाले एस पी एस इंटरनेशनल के भूतपूर्व विद्यार्थियों के साथ साथ राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियन प्रियंका तेवतिया और अनुपमा कुंडू को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस स्पोर्ट्स मीट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि  के रूप में  हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम, डॉ हरेंद्र पाल राणा, टैगोर ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स की निर्देशिका मनोरमा अरोड़ा, राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियन प्रियंका तेवतिया तथा अनुपमा यादव,  संस्थापक सुरेश भारद्वाज , वरिष्ठ डायरेक्टर रोहित भारद्वाज, मैनेजर चेतन भारद्वाज, आरती भारद्वाज,पूजा भारद्वाज, प्रधानाचार्या ममता छाबड़ी, उप प्रधानाचार्या नीलम अरोड़ा, सभी स्कूलों से आए विभिन्न खेलों के कोच भी उपस्थित रहे|

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

नौकरी नहीं है तो क्या, पांच किलो अनाज तो मिलता है

संजय मग्गूहमारे देश की अर्थव्यवस्था में मांग लगातार घट रही है। मांग में गिरावट का कारण लोगों की जेब में पैसे का न होना...

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

आंबेडकर के मान-अपमान की नहीं, दलित वोट बैंक की चिंता

सुमित कुमारपिछले सप्ताह राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस और विपक्षी दल...

Recent Comments