Tuesday, December 24, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramगुरुग्राम पुलिस ने किए कावड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध, भारी...

गुरुग्राम पुलिस ने किए कावड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध, भारी संख्या में पुलिस बल की होगी तैनाती

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवेश चौहान, देश रोजाना

गुरुग्राम। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन के निर्देशानुसार शिवरात्रि के पर्व पर कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गुरुग्राम पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है। कांवड़ यात्रा के दौरान सभी थाना के अधिकतम पुलिस बल को हाजिर रखा गया है, ताकि परिस्थिति के अनुसार जहां पर जरूरत पड़े उनकी ड्यूटियां लगाई जा सके। कांवडियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों, दुर्घटना संभावित क्षेत्र व आपराधिक गतिविधि संभावित स्थानों को चिन्हित करके वहां पर विशेष सुरक्षा के प्रबन्ध करके समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही कावड़ यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उनके लिए सरल और सुरक्षित रुट बनाकर उन रुटों पर व्यवस्थित ढंग से यातायात का संचालन सुचारु रूप से कराने के लिए पुलिस बलों की तैनाती अलग से कराई गई है। ताकि कावड़ यात्रा के दौरान सुचारु रूप से यातायात का संचालन हो सके।

कावड़ यात्रा के दौरान व्यस्त मार्गों पर सम्बन्धित थाना प्रबन्धक व सम्बन्धित अधिकारी द्वारा पैट्रोलिंग व गस्त करके ड्यूटियों की चैकिंग की जा रही है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिये गुरुग्राम पुलिस द्वारा मुख्य रोड से उचित दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है साथ ही कांवड यात्रियों के लिए लगाए जाने वाले सेवा शिविरों को भी उचित दूरी पर लगवाया गया है। कांवड यात्री यात्रा के दौरान वाहनों पर डीजे लगाकर अधिक ध्वनी में म्यूजिक बजाते है और इस दौरान कांवड़ यात्री उत्तेजित होकर यात्रा करते है, कावड़ यात्रा को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कावड़ यात्रियों से बातचीत करके उन्हें व्यवस्थित और अच्छे तरीके से चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ताकि कावड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

अक्सर कावड़ यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्व और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय होकर अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने के अवसर ढूंढ़ते रहते हैं। इसलिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर निगरानी रखने के लिए सिविल ड्रेस में भी ड्यूटियां लगाई गई हैं। जिनके द्वारा धार्मिक भावनाओं की गरिमा को ध्यान में रखते हुए अपराधिक व अप्रिय गतिविधियों पर नज़र रखी जाएगी, ताकि कोई भी साम्प्रदायिक घटना की परिस्थिति उत्पन्न ना हो पाए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा कावड सेवा शिविर व कांवड़ यात्री के आने-जाने वाले रास्तों पर रिफ्लेकटिड बैरीगेट लगावाए गए है और रात के समय पुलिस की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए सभी पुलिसकर्मी रिफलेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। साथ ही पुलिस की टीम ने कावड़ियों के लिए सेवा शिविरों में लाइट से उचित प्रबंध भी करवाए हैं और महिला कावड़ यात्रियों के लिए भी विशेष तौर पर व्यवस्था के प्रबन्ध कराए गए हैं। इसके अलावा जिन मंदिरों में भारी संख्या में कावड़ चढ़ाई जाएगी उनके मार्गों और मंदिरों में भी समुचित संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

भारत और चीन उपयुक्त रास्ते पर, परंतु भरोसा जल्दबाजी

शगुन चतुर्वेदीभारत और चीन पांच साल बाद सीमा विवाद समाधान हेतु गठित विशेष प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय वार्ता पिछले दिनों संपन्न हुई। यह 23वीं...

Recent Comments