देश रोज़ना: हरियाणा में गुरुग्रामवासियों के लिए एक नई सौगात आने वाली है। अब गुरुग्राम वासी अपने शहर के अंदर भी मेट्रो से यात्रा भी कर सकते है। क्योकि हरियाणा सरकार ने जो मेट्रो की अर्ज़ी लगाई थी। वह अब केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह नयी मेट्रो लाइन हुड्डा सिटी सेण्टर से शुरू होकर साइबर सिटी तक जाएगी। दिल्ली मेट्रो केवल हुड्डा सिटी सेण्टर तक जाती है। द्वारका एक्सप्रेसवे की लाइन से एक डायवर्ज़न भी लिया जायेगा।
बुधवार को सरकार ने इस बड़ी परियोजना की घोषणा की थी। जो 5,452.7 करोड़ की लगात से अगले 4 वर्षो में पूरा होगा। यह नई लाइन गुरुग्राम को पुराने गुरुग्राम से जोड़ेगी। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह योजना 2026 तक लोगों को सुविधा प्रदान करेगी। यह योजना आने वाले समय में लोगों को काफी राहत देने वाली रही थी। यह परियोजना भारत सरकार की कुल लागत में से 896.19 करोड़ रुपये तक प्रदान किये जायँगे। जिसके बाद हरियाणा सरकार 1,432.49 करोड़ रुपये, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) 300 करोड़ रुपये, ऋण 2,688.57 करोड़ रुपये और सार्वजनिक निजी भागीदारी 135.47 करोड़ रुपये के साथ आएगी।
इस मेट्रो के मुख्य 26 होंगे और उसी प्रकार से स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि उस से निकलने वाली अतिरिक्त लाइन पर एक स्टेशन होगा। इस प्रकार, गुरुग्राम मेट्रो परियोजना में कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे। पूरा प्रोजेक्ट 28.5 किमी लंबा है। जिसमें से 26.65 किमी मुख्य लाइन और 1.85 किमी अतिरिक्त लाइन है।
परियोजना को लागू करने की जिम्मेदारी हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) की होगी। गुरुग्राम मेट्रो कहीं भी अंडरग्राउंड नहीं होगी। यह पूरा मार्ग एलिवेटेड होगा। मुख्य लाइन पर 26 स्टेशन हैं।
हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघे रा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार, उद्योग विहार फेज-5 और साइबर सिटी। अतिरिक्त मार्ग द्वारका एक्सप्रेसवे (सेक्टर 101) की ओर जाएगा।