Friday, November 22, 2024
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramDelhi-Gurugram Connectivity: नई सड़क परियोजनाओं से बढ़ेगी सुविधा

Delhi-Gurugram Connectivity: नई सड़क परियोजनाओं से बढ़ेगी सुविधा

Google News
Google News

- Advertisement -

MG Road Gurugram will connect to Nelson Mandela Marg Delhi connectivity will be till Faridabad: दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की है कि गुरुग्राम के एमजी रोड को दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बुधवार हरियाणावासियों के लिए खुशियों का दिन है, क्योंकि केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्य के विभिन्न राजमार्गों के निर्माण का कार्य शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत 12 राजमार्गों के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की अनुमति भी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा का कोई जिला ऐसा नहीं है जहां चार मार्गीय एक्सप्रेसवे या ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे न हो। हरियाणा में बेहतरीन बुनियादी ढांचे को विकसित करने के उद्देश्य से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि लोगों का जीवन सुगम और सरल हो सके।

गुरुग्राम और दिल्ली के ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि नेल्सन मंडेला मार्ग से एमजी रोड और गुरुग्राम के चौराहे तथा फरीदाबाद रोड तक कनेक्टिविटी के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को दिए हैं। इससे दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम में भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम-फर्रुखनगर-झज्जर सड़क के चौड़ीकरण और उन्नयन पर भी केंद्रीय मंत्री से चर्चा हुई है।

मुख्यमंत्री ने सड़क परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र बाईपास, पेहोवा-कुरुक्षेत्र-यमुनानगर कॉरिडोर और लाडवा बाईपास के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री ने डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। फरीदाबाद-जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर शहरी क्षेत्र के 0 से 12 किमी तक एलिवेटेड सेक्शन के निर्माण के लिए आधुनिक डिजाइन तैयार किया जाएगा, ताकि आने वाले 25 से 50 सालों तक इस सड़क का उपयोग किया जा सके और यातायात जाम से बचा जा सके। मोहना गांव में प्रवेश और निकास रैंप का निर्माण किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम जिले में खेड़की दोला टोल प्लाजा के स्थानांतरण पर भी चर्चा हुई, और इसमें आधुनिक तकनीक का उपयोग करके व्यवस्था को बेहतर बनाने पर विचार किया जा रहा है। केएमपी और बवाना-सोनीपत हाईवे के जंक्शन पर इंटरचेंज का निर्माण करके केएमपी और यूईआर-2 (दिल्ली) के बीच सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने पर सहमति बनी है। केंद्रीय मंत्री ने इस परियोजना को अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं। बिलासपुर चौक, गुरुग्राम (एनएच-48) पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी।

इस अवसर पर हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, शहरी विकास के प्रधान सलाहकार डी एस ढेसी, नगर एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरुण कुमार गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली भी मौजूद थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

America Bishnoi:लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, आयोवा जेल में बंद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता (America Bishnoi:)बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी के मामले...

australia social media:ऑस्ट्रेलिया में सोशल मीडिया पर बच्चों के अकाउंट बनाने पर कड़ा कानून

ऑस्ट्रेलिया(australia social media:) की संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने बृहस्पतिवार को संसद में एक नया कानून पेश किया, जिसके तहत 16 साल से कम...

Manipur Force:मणिपुर में हिंसा के बीच सीएपीएफ की आठ कंपनियां तैनात

मणिपुर(Manipur Force:) में हिंसा के बढ़ने के बीच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की आठ कंपनियां राज्य की राजधानी इंफाल पहुंच गई हैं, जिन्हें...

Recent Comments