नई दिल्ली।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा के लिए नई रणनीति तैयार कर रहा है। इसी रणनीति के तहत शुक्रवार की देर शाम हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया की छुट्टी कर अब उनके स्थान पर बीके हरिप्रसाद को नए प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नए प्रभारी की नियुक्ति के साथ ही हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी नए चेहरे की तलाश शुरू हो गई है। चर्चाएं तो कुछ ऐसी थी कि हरियाणा में लोकल बॉडी (urban local body) चुनाव के बाद नई अपॉइंटमेंट (appointmemt) होंगी, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने एकाएक बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का प्रभारी नियुक्त कर इन चर्चाओं को विराम दे दिया है।
कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष को लेकर वैसे तो कई नाम चर्चाओं में है लेकिन इनमें से वरुण चौधरी मुलाना व कुलदीप वत्स का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। विशेष बात यह है कि कांग्रेस में लगभग दो दशक से दलित नेता ही हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष बनते चले आ रहे हैं।
कौन हैं वरुण चौधरी मुलाना :
हरियाणा के युवा दलित नेता वरुण चौधरी मुलाना haryana के पूर्व शिक्षा मंत्री तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूलचंद मुलाना के पुत्र हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में वरुण चौधरी अंबाला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे तथा उन्होंने भाजपा की बड़ी नेत्री बंतो कटारिया को बड़े अंतर से हराया था। इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में वरुण मुलाना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। वरुण की धर्मपत्नी पूजा चौधरी भी 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मुलाना विधानसभा क्षेत्र से 13000 से ज्यादा मतों से चुनाव जीतकर विधायक बनी।
कौन हैं कुलदीप वत्स :
कुलदीप वत्स ब्राह्मण समाज के नेता व झज्जर जिले के बादली विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। कुलदीप वत्स को कांग्रेस ने पहली बार 2014 के विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट बनाया था, जिसमें वह बीजेपी कैंडिडेट ओपी धनखड़ से चुनाव हार गए थे। 2019 व 2024 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने कुलदीप वत्स को बादली से ही टिकट दिया तथा इन दोनों चुनाव में कुलदीप वत्स ने ओमप्रकाश धनखड़ को करारी शिकस्त दी। कुलदीप पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के काफी क्लोज माने जाते हैं तथा लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने रोहतक संसदीय क्षेत्र में दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन में बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन किया था।