पलवल । पलवल जिले के होडल विधान सभा से शुरू हुआ नव वोटर जागरूकता अभियान । हरियाणा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा हरियाणा कला परिषद की तरफ से नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से नव वोटरों को अपनी वोट का सही उपयोग करने व वोट अवश्य डालने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। एसोसिएशन के निदेशक सचिन हूडा ने बताया कि अप्रैल माह से देश की सबसे बड़ी पंचायत के चुनाव शुरू हो जाएंगे और ऐसे में हाल ही में पंजीकृत वोटरों का भी कर्तायव बनता है कि वे अपनी वोट का सही उपयोग कर अच्छी सरकार चुनें। इसी उद्देश्य से हरियाणा कला परिषद की तरफ से पलवल, पृथला, होडल, हथीन विधान सभा मे पांच पांच नाटकों का मंचन करवाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : दुकानदार के पुत्र ने चौकीदारों के साथ की मारपीट एक की हालत गंभीर
कार्यक्रम के लिए हरियाणा कला परिषद के निदेशक
इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेन्द्र शर्मा को विशेष रूप से धन्यवाद करते हैं। नाटकों के मंचन में संजय बायला, धर्मेंद्र, अभिषेक राजपूत, आरव बाल्यान , अर्णव बाल्यान, नीरज तेवतिया, अजय यादव, रोहित मदलपुरिया, पुनीत, साहिल, जतिन, जेडी रावत,विशाल ने काम किया अब तक नाटक खोर , घोड़ी, देवी लाल पार्क, एन जी एफ़ कॉलेज, जाजरू , दुर्गापुर, होडल बस स्टैंड, हथीन बस अड्डा , दादा गुलाब सिंह चौक, नगर पालिका हथिन भुलवाना गाँव, अनाज मंडी होडल, माता सती मंदिर, सीकरी, गदपुरी पर कर चुके हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/