देश रोज़ाना: हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक घोषणा की थी जिसमें उन्होंने करनाल को हर मंगलवार “कार फ्री डे” घोषित किया है। जिसपर अमल करते हुए उन्होंने एक अलग छवि आज जनता के सामने बनाई है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से अंदाज में मनोहर लाल सामने आए है। मुख्यमंत्री बुलेट पर सवार होकर एयरपोर्ट तक पहुंचे। जिसे देख सब चौंक गए। सबसे हैरानी वाली बात यह थी कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मी भी बिना कार के ही एयरपोर्ट पहुंचे थे।
शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने होंगे। आज शहरों में काफी मात्रा में प्रदूषण हो रहा है। जिसे हम लोग ही बढ़ाते है और हम लोग ही इसे खत्म कर सकते है। बुलेट चलाने के बाद सीएम ने सभी लोगों से अपील की। सभी सरकारी अधिकारी साइकिल से ही यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर करनाल आऊंगा तो मंगलवार को साइकिल से ही यात्रा करूंगा। इस घोषणा को करनाल में प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से लागू कर रहे हैं।
लगातार हरियाणा में मुख्यमंत्री नए-नए कार्यों को गति प्रदान करने के लिए आगे आ रहे है। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए साइक्लोथॉन रैली का आरंभ किया जिसमे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गए था। यह यात्रा पुरे हरियाणा से गुजरते हुए आज खत्म हुई है। अब करनाल में प्रदूषण को कम करने के लिए “कार फ्री डे” की मुहीम शुरू की है ताकि वहां कम प्रदूषण हो और साथ ही ट्रैफिक भी ना लग पाए। इस मुहीम को सभी अधिकारी अपना रहे है ताकि उन्हें देखकर जनता भी इस मुहीम को आगे बढ़ाने में सहयोग करे।