देश रोज़ाना: देशभर में विजय दशमी हर बार धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाते हुए रावण का पुतला फूंका जाता है। कई जगहों पर तो रावण का पुतला बनाने के लिए प्रतियोगिता भी रखी जाती है। कि कौन कितना बड़ा पुतला बनाएं। अबकी बार हरियाणा के श्रमिकों ने देश का सबसे ऊंचा पुतला बनाया है। इस रावण के पुतले को बनाने के लिए 20 से 25 मजदूरों ने दिनरात मेहनत की है। साथ ही 18 लाख रूपये की लागात से यह पुतला बनाकर तैयार हुआ है।
पंचकूला के शालीमार मैदान में देश का सबसे ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है। इस पुतले की ऊंचाई 171 फुट है। ऐसा पुतला पहली बार बनाया गया है। रावण का पुतला बनाने वाले श्रमिक ने जानकारी देते हुए बताया कि “रावण का पुतला बनाने का काम मुझे माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिया गया है। पुतलों को बनाने में 25 से 30 मजदूर लगाए गए हैं। पिछले तीन महीने से रावण बनाने का काम मजदूर कर रहे है। हमने यह रावण मखमली कपड़े से बनाया है और इसे जलाना आसान होगा।”
“यहां 12 इलेक्ट्रिक प्वाइंट हैं जो रिमोट कंट्रोल के जरिए काम करेंगे। ये इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट रावण के अंदर लगाए गए हैं और पुतला जलाने में मदद करेंगे। रिमोट दबाते ही रावण के सिर से लेकर पेट तक आग की लपटें उठने लगेंगी।”
पर्यावरण में प्रदूषण ना हो इसके लिए पहले से ही इंतज़ाम किए गए है ताकि पर्यावरण को भी कोई खास नुकसान ना हो।