हरियाणा विधानसभा चुनाव(Haryana Election: ) की तैयारियों के बीच चर्चित पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात उन अटकलों के बीच हो रही है कि पूनिया और फोगाट को हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उतारा जा सकता है। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है।
Haryana Election: बाबरिया ने पहले ही दिया था संकेत
हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि बृहस्पतिवार तक इस संबंध में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इस बीच, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर राहुल गांधी के साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की एक तस्वीर भी साझा की। गौरतलब है कि पूनिया और फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में जारी की जाएगी
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने मंगलवार तक हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इन नामों की औपचारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में जारी की जाएगी।हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को की जाएगी। चुनाव के मद्देनज़र, विभिन्न दल अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं, और इसी क्रम में कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की तैयारी शुरू कर दी है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/