देश रोज़ाना: यूटूबर और बिग्ग बॉस विजेता एलविश यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सांप से जुड़े मामले में अब जनवरी को अदालत में सुनवाई होनी है। इस मामले की सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास प्रगति राणा की अदालत में चल रही है।
अबकी बात शीर्ष अदालत में शिकायतकर्ता को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों को लेकर जवाब दाखिल करने का अवसर दिया है। इस मामले में अब अदालत में 20 जनवरी को सुनवाई होगी। इस मामले में बादशाहपुर थाना पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि पीपल फार एनिमल संस्था के पदाधिकारी सौरव गुप्ता ने अदालत में याचिका दायर कर मामला दर्ज करने की मांग की है। एक गाने की शूटिंग के दौरान एल्विश यादव के गले में सांप का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले alvish yadev पर अवैध रूप से सांप के जहर और सांप बेचने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद से इस खबर ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते जंगल में आग की तरह इन खबरों ने चारों तरफ हंगामा मचा दिया।