देश रोज़ाना: गृह मंत्री अनिल विज ने पिछले कुछ दिनों से नाराजगी के चलते काम करना बंद कर दिया है। जिसके साथ- साथ अब अनिल विज ने जनता दरबार लगाना भी बंद कर दिया है। जिसका सबसे बुरा असर जनता पर पड़ रहा है। लोग अब भी हर वीरवार को गृह मंत्री के आवस पर अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे है।
भारी संख्या में लोग गृह मंत्री के आवास पर अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिसके बाद गृह मंत्री अनिल विज ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना। हरियाणा के कई जिलों से आए लोगों में अधिकतर किसान और जमींदार है। जिन्होंने खनन विभाग के खिलाफ शिकायत दी। सभी किसानों की शिकायत थी कि उनके खेत से मिट्टी निकालने व अन्य छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके चालान विभाग द्वारा किए जा रहे हैं।
इसके अलावा करनाल से आए अल्फा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के निवासियों ने स्थानीय बिल्डर पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए है। उनका आरोप था कि उनके प्लाॅटों को बिल्डर ने अन्य लोगों को भी बेचा है। यमुनानगर से आई महिला ने उसके बच्चों द्वारा उसे घर से निकालने की शिकायत दी। नूंह से आए व्यक्ति ने मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने, गांव दुखेड़ी निवासी व्यक्ति ने क्षेत्र में नालियों को पुन: बनाने व अन्य शिकायतें आई, जिन पर गृह मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।
तमाम लोगों के द्वारा आई शिकायतों को गृह मंत्री ने सुना और साथ ही संबंधित अधिकारियों को आदेश भी दिए है। ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।