देश रोज़ाना: हरियाणा के कई इलाकों में आग लगने की घटना सामने आ रही है। अब एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। अबकी बार किसी बस या किसी दुकान में आग नहीं लगी है। बल्कि अबकी बार मशहूर बैंक में आग लग गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने की सुचना जैसे ही मिली तो तुरंत आला अधिकारियों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रेवाड़ी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से आग पुरे में बैंक फैल गई जिसपर काबू पाने के लिया दमकल विभाग की कई गाड़ियां बुलवाई गई। अभी तक यह अंदेशा नहीं लगा पाए है कि कितने रूपये का नुकसान है।
आग लगने की यह घटना कोई पहली बार घटित नहीं हुई है। इससे पहले भी कई बार शॉर्ट सर्किट से आग लगने के मामले सामने आए है। और इस तरह किसी बैंक में आग लगना और भी चौंकाने वाली घटना है। लेकिन आगजनी जैसी इन घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रयास किये जा सकते है। लेकिन प्रशासन किसी हादसे का इंतज़ार कर रहा था। जो अब हो चूका है,, अब शायद प्रशासन बैंक में फायर एनओसी या कुछ अन्य प्रबंध करा दें।