देश रोज़ाना: रेवाड़ी-रोहतक से एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें एक यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक यात्रियों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में दर्जनभर लोगों को गंभीर चोटें आई है। यह हादसा हाईवे संख्या-352 पर गांव रामगढ़ फ्लाइ ओवर पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
बस राजस्थान के बहरोड से झज्जर की तरफ जा रही थी। सूचना के बाद 6 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बस में फंसे घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। टूरिस्ट बस में कुल 34 टूरिस्ट सवार थे जो बहरोड़ के प्रतापगढ़ गए थे। सभी घायलों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उपचार करने में जुटी हुई है।
हाईवे या किसी फ्लाईओवर पर ट्रक और अन्य किसी वाहन की टक्कर होना अब आम बात बन चुकी है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले समाने आए है। जिसमें ट्रक द्वारा अन्य किसी वाहन को जोरदार टक्कर मारी गई है। और इस तरह के हादसों में न जाने कितने लोगों ने अपनी जान गवा दी है।