देश रोज़ाना: हरियाणा के पानीपत जिले से एक 13 वर्षीय बच्चे के झुलसने का मामला सामने आया है। गंधक और पोटाश को मिलाते समय यह हादसा हुआ है। बच्चे के परिजनों ने फक्ट्री मालिक को इसका जिम्मेवार ठहराया है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में शिव नगर निवासी सुधा ने बताया कि वह जहां रह रहे है उनके पड़ोस में ही एक श्री राम स्टील के नाम से एक व्यक्ति कंपनी चलाता है। उस कम्पनी में पोटाश का काम किया जाता है। पोटाश में कुछ गाठें थी जिसे महीन करने के लिए उस 13 वर्षीय बच्चे को दिया गया था और पोटाश की गाठों को पीसने के लिए उसने पत्थर से पोटाश पर चोट मारी जिसके बाद पोटाश में ब्लास्ट हो गया और 13 वर्षीय बच्चा उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल होने के बाद छोटे बच्चे को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भिजवा दिया। बच्चे के परिजनों ने डायल 112 को इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों का बारूद बेचने का काम है। यह विस्फोट भी आरोपियों की वजह से हुआ है। आरोपियों ने बेटे को करीब 1 किलो पोटाश और गंधक था। जिसे पीसने के दौरान यह हादसा हुआ है।