हरियाणा के नूंह जिले में सामने आया नाम मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोनू मानेसर पर आरोप थे कि 31 जुलाई की हिंसा में उन्होंने भड़काऊ भाषण देकर वीडियो वायरल की। नूंह पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम पुलिस की सहायता से मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लिया। मोनू मानेसर को गांव की मार्केट से गिरफ्तार किया जा चुका है। मोनू की गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
मोनू मानेसर पर राजस्थान की नासिर जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का भी आरोप है। इस केस में वह पिछले 8 महीने से फरार चल रहा है। मोनू की गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच गई जहां हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे लेकर राजस्थान पुलिस रवाना हो चुकी है।
जैसे ही मोनू मानेसर की गिरफ्तारी हुई तो तुरंत मोनू मानेसर के समर्थकों ने रिहाई के लिए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने एक महापंचायत बुलाने का बड़ा फैसला लिया। विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह का कहना है कि नूंह पुलिस ने कांग्रेस एमएलए मामन खान को गिरफ्तार नहीं किया बल्कि मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया है। विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे नेशनल हाईवे 48 को जाम करेंगे।