देश रोज़ाना: हरियाणा के गुरुग्राम से दुखद खबर सामने आई है। एक हादसे में 6 लोग बुरी तरह झुलस गए गए है। यह हादसा मकान की छत ढह जाने के कारण हुआ है।ऐसा बताया जा रहा है कि बारूद फटने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में 45 साल के भगवानदास, उनका बेटा मनीष, उनके साढ़ू और साढ़े का चालक व दो बच्चे घायल हुए है। मकान में मौजूद भगवानदास की पत्नी व बेटी बच गए। बारूद फटने के कारण धमाका हुआ जिसके बाद दीवार और छत ढह गई।
घर के मालिक भगवानदास शादियों समेत अन्य कार्यक्रमों में आतिशबाजी का काम करते हैं। इसके लिए वह बारूद व पटाखे लाकर घर पर स्टॉक रखते हैं। पत्नी सुशीला व बेटी मकान में ही एक ओर बैठकर बात कर रहे थे। जबकि भगवानदास, बेटा मनीष, उनके साढ़ू राजस्थान निवासी सतीश, साढ़ू का चालक, 14 साल का तनुज, 10 साल की छवि मकान के दूसरे कमरों में थे।
आरोप है कि मकान में बारूद से पटाखे बनाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान यहां धमाका हो गया। जिससे बारूद व पटाखे एकदम से फट गए और धमाका इतना जोरदार हुआ कि मकान के आधे से अधिक हिस्से की छत व दीवारें ढह गई। धमाके में झुलसकर व छत गिरने से लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और घायलों व झुलसे लोगों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम भी यहां पहुंची। अभी इस बात का पूरी तरह खुलासा नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी है। कुछ लोगों का कहना है कि यह आग घर में रखे एलपीजी सिलेंडर के फटने से हुई है। अभी पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।