देश रोज़ाना: हरियाणा में इन दिनों प्रदूषण एक बहुत बड़ी बीमारी बनी हुई है। यह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। बढ़ते प्रदूषण के चलते अब स्कूल भी बंद कर दिए गए है। हालांकि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है।
पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन अधिक प्रदूषण फैलाते है। जिसके कारण अब इनपर भी रोक लगा दी है। अधिक प्रदूषण वाले क्षेत्रों में डीसी के द्वारा आदेश दे दिए गए है। सभी के सहयोग से ही प्रदूषण से राहत मिल सकती है। इसीलिए जनता भी उनका साथ दें।
जिला में यदि कोई पेट्रोल या डीजल वाली श्रेणी के वाहनों का प्रयोग करेगा तो उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 की धारा 194 (1) के तहत चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला में यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर हो चुके है, जोकि आगामी 30 नवंबर या ग्रैप की स्टेज तीन हटने तक प्रभावी रहेंगे।
यह प्रदूषण देखते ही देखते समाज में अपने पैर फैला रहा है। और सबसे अधिक हानिकारक हो रहा है। यदि समय रहते ही इसका कोई स्थायी समाधान नहीं किया तो शायद यह प्रदूषण अपने जड़े और भी गहरी कर लें। और भविष्य में सबसे घातक बीमारी बन जाएँ।