देश रोज़ाना: तब भी हम कहीं घूमने का प्लान तैयार करते है। तो हमारे मन में एक उत्सुकता बनी हुई होती है। कई तरह की कल्पना हम खुद कर लेते है। ट्रिप पर यह होगा वह होगा, लेकिन कैसा लगता है जब हम किसी सूंदर ट्रिप की कामना करे और अचानक हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाए जैसा हमने कुछ सोचा ही नहीं हो ! वैसा ही एक मामला हरियाणा के हिसार से हमारे सामने आया है। जिसमें एक स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई है।
हिसार से करीब 14 किलोमीटर दूर स्थित गांव शाहपुर में एक न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल है। इस स्कूल के बच्चे घूमने के लिए नैनीताल गए हुए थे लेकिन रास्ते में स्कूल बस का स्टेयरिंग लॉक हो गया और ब्रेक फेल होने के कारण बड़ा हादसा हो गया। बस में 33 बच्चे सवार थे इनमें सात लोगों की मौत हुई और 26 घायल हुए हैं। इस हादसे की सुचना नैनीताल पुलिस को दी गई है। जिसके बाद नैनीताल पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है। वहीं हल्द्वानी प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 8700058505 जारी किया है।
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली तो उन्होंने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा खुद मौके पर पहुंचे और टीम के साथ मेहनत करते हुए खाेज में लगे। अंधेरा और जंगल होने के कारण पुलिसकर्मियों ने मोबाइल की रोशनी से रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। जो काफी प्रशंसनीय है।
हादसे के बाद अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे लोग सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे थे। कोई अपनों से बिछड़ने पर दुख था तो कोई चोट अधिक होने पर दर्द से कराह रहा था। घायलों का कहना था कि बस खाई में गिरते ही लगा की अब जान नहीं बच पाएगी।