देश रोज़ाना: रक्तदान को महा दान कहा जाता है। लेकिन क्या हो तब रक्तदान के बाद किसी की जान चली जाए। यह पढ़कर आप जरूर हैरान हुए होंगे। लेकिन यह बिलकुल सच है। हरियाणा के रोहतक में एक युवक की रक्तदान करने के बाद जान चली गई। जैसे ही इस घटना की सुचना युवक के परिजनों को मिली। उसके बाद हंगामा हो गया। परिजन पिछले 18 घंटों से मृत युवक के शव को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। परिजनों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाए है कि उनकी देखभाल ना करने के कारण जान गई है।
रोहतक स्थित सनफ्लैग अस्पताल में रक्तदान कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें सभी लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जिसमें मनीष नाम के युवक ने भी रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान मनीष को चक्कर आए और उसकी हालत काफी खराब होने लग गई। जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी देखभाल नहीं की। हालत ज्यादा खराब होता देख परिजन मनीष को खानपुर पीजीआई लेकर गए लेकिन मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतक मनीष का निधन होने के बाद परिजनों ने रोहतक अस्पताल के सामने धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बीती शाम मंगलवार को यह घटना घटित हुई थी। जिसके बाद बही तक ना कोई प्रशासन सामने आया और ना अस्पताल की तरफ से कोई सहानभूति दी गई है। परिजनों द्वारा सोनीपत की तरफ जाने वाली सड़क को दोनों तरफ से जाम किया हुआ है।