देश रोज़ाना: हरियाणा की धरती लगातार सोना प्राप्त कर रही है। वैसा ही सोना हरियाणा के रोहतक जिले के सर छोटूराम खेल स्टेडियम की कुश्ती में महिला पहलवान सरिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। रोहतक पहुंचने पर महिला खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया गया। यह प्रतियोगिता तुर्की के इस्तांबुल में 31 जुलाई से 6 अगस्त तक खेला गया था। खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।
सविता के काेच मनदीप सैनी ने बताया कि सविता बहुत मेहनत करती है। सविता लगातार 2 साल से गोल्ड मेडल जीत रही है। सामान्य किसान परिवार में जन्मी सविता दलाल का लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल प्राप्त करना है। वह 14 अगस्त से जॉर्डन में होने वाली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाएंगे।
सविता ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बल पर देश का बल्कि देश का भी नाम रोशन कर दिया है। इसी तरह से मेहनत और लगन से देश और प्रदेश का नाम रोशन करती रही।