हरियाणा की बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने वर्कों से मुलाकात की इस मौके पर बिजली मंत्री ने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना भी सदा उन्होंने कहा कि चुनाव की आखिरी साल में कांग्रेस के नेता सरकार बनने का दावा करते रहते हैं लेकिन अब कांग्रेस में कुछ नहीं बचा कांग्रेस के नेता सत्ता से बाहर होने के बाद 4 साल तक आपस में दंगल करते रहे हैं चुनाव के आखिरी साल में नकली समझौते पर चुनाव के दंगल में कूद पड़ते हैं ।
रणजीत सिंह ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कोई प्रोग्राम हिसार में हो रहा है तो कोई भिवानी में यूपी में इन्होंने सरकार बनाने का दावा किया था। लेकिन, योगी ने इन्हें इनकी जगह दिखा दी तीन विधानसभा सिम आई गुजरात में भी ऐसा ही हुआ। बिहार में भी यह खत्म हो गई कई स्टेट में कांग्रेस नहीं है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस सीमित कर रह गई है।
मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर भाजपा ही जीत हासिल करेगी। इसके साथ ही मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भाजपा की एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया है।