-छह माह पहले हुई चोरी की सुलझाई गुत्थी
देश रोजाना, हथीन। हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने एक चोर को गिरफ्तार कर करीब छह माह पहले हुई चोरी की गुत्थी सुलझा दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से चोरी किए गए कुछ आभूषण भी बरामद किए हैं। उक्त जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर कर्मबीर श्यौराण ने बताया कि स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोट गांव के बस अड्डा से आरोपी अजरू उर्फ करकल्ली निवासी आलीमेव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी से जब गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर आली ब्राह्मण गांव में मुकेश के घर से चोरी करने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से एक सोने की चैन , एक अंगूठी और आभूषण के दो ओम तथा एक पैंडल बरामद हुआ है। चोरी किया गया बाकी सामान उसके अन्य साथी के पास है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मुनफेद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अजरू उर्फ करकल्ली के दूसरे अन्य साथी की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 30 जून 2024 को आली ब्राह्मण निवासी मुकेश ने बहीन थाना में केस दर्ज कराया था कि 25 जून की रात को अज्ञात चोरों ने उसके घर की अलमारी से एक सोने की चैन , एक पैंडल , एक जोडी झुमके , कुंडल , दो अंगूठी , दो ओम , चांदी के पायजेब और 5 हजार रुपए तथा दो फोन चुरा लिए हैं। इस संदर्भ में बहीन थाना पुलिस ने एफआईआर नम्बर 86 दर्ज की थी। इसकी जांच एविटी स्टाफ को सौंपी गई।