Friday, November 22, 2024
24.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAनर्क से होकर जाना पड़ता है स्वर्ग वास, लोग गंदगी में रहने...

नर्क से होकर जाना पड़ता है स्वर्ग वास, लोग गंदगी में रहने को मजबूर

Google News
Google News

- Advertisement -

स्वर्ग आश्रम यानी श्मशान घाट जिसमें लोग अपने परिचित के शवों को लेकर उनका अंतिम संस्कार करने आते है। ऐसे में जब उनको वहां आने के बाद सीवर के गंदे पानी से होकर गुज़रना पड़े तो वे लोग बेहद परेशान हो जाते है। हम बात कर रहे हैं खेड़ी पुल स्थित श्मशान घाट की जहां पर आसपास के गाँव और शेहरी इलाको से शवो को अंतिम संस्कार के लिए परिचित लोगों द्वारा लाया जाता है लेकिन यहां पर सीवर का गंदा पानी उन लोगों के लिए समस्या बना हुआ है

कई बार तो यहाँ पर शवो को लेकर आए लोग यह पता ही नहीं लगा पाते कि कहीं इस सीवर के पानी के अंदर कोई गड्ढा तो नहीं है इस समस्या का सामना उनको बहुत ज्यादा करना पड़ता है ऐसे में कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है कई बार जब वह यहां पर शवों को लेकर पहुंचते हैं तो पानी भरा हुआ देखते हैं और जब वहाँ से निकलने की कोशिश करते हैं तो कई बार उस सीवर के पानी में गिर जाते हैं

आंख मूंदे बैठे है नगर निगम अधिकारी

बता दें कि श्मशान घाट की देखरेख फरीदाबाद वेलफेयर एसोसिएशन के समूह द्वारा की जाती है जिसमे प्रधान केजी अग्रवाल का कहना है कि वे कहीं बाहर गए हुए थे जब 3 अगस्त को वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि शमशान घाट के बाहर पानी भरा हुआ है उन्होंने तमाम गणमान्य लोगों से बातचीत की लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर इसका कुछ निवारण नहीं निकला पिछले कई दिनों से यहां पर जलभराव की स्थिति इसी तरह से बनी हुई है कई बार बोलने के बाद भी प्रशासन आंख मूंदे बैठा हुआ है ऐसे में शायद प्रशासन किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है साथ ही उप प्रधान महेंद्र कुमार वर्मा और स्थानीय निवासी का कहना था कि यह पानी कालोनियों से यहां पर इकट्ठा हो जाता है यह सीवर का गंदा पानी है इससे वे बेहद परेशान है उनको जब पता चला कि श्मशान घाट के सामने सीवर का गन्दा पानी भरा हुआ है तो उनकी टीम के सदस्यों ने मिलकर श्मशान घाट के बाहर गेट पर रैंप बनवाया ताकि यह सीवर का गंदा पानी श्मशान घाट के अंदर ना जा सके।

कूड़ा और मलवा डालने पर है रोक

लोगों के आरोप है कि यहां पर नगर निगम की गाड़ियां कूड़ा और मलबा भर कर लाती है उसके बाद श्मशान घाट के सामने  फेंक जाती है जिससे यहां पर गंदगी फैलती है हालांकि नगर निगम ने श्मशान घाट के सामने ही बोर्ड लगाया हुआ है कि “यहां पर कूड़ा और मलवा डालना मना है अगर कोई भी इस तरीके का कार्य करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी” लेकिन फिर भी दूर-दूर तक मलवा और कूड़ा ही नजर आता है

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Maharashtra exit poll 2024: NDA को बहुमत के आसार, MVA को झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के परिणामों को लेकर चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों ने अपनी भविष्यवाणियाँ प्रस्तुत की हैं। दो प्रमुख एजेंसियों, ‘एक्सिस माई...

Bihar business connect 2024: निवेशकों के लिए एक नया अवसर, 19 दिसंबर से आगाज

बिहार सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। 19 और 20 दिसंबर को पटना में...

केएमपी ट्रैफिक पुलिस ने लेन ड्राइविंग के तहत किए 388 चालान।

नसीम खान देश रोजाना  तावडू, उपमंडल से निकल रहे के एमपी मुंबई एक्सप्रेस वे पर धुलावट केएमपी ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन यातायात नियमों की अवेहलना...

Recent Comments