देश रोज़ाना: हरियाणा के 21 जिलों में बारिश को लेकर लगातार मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है। यमुना और रेवाड़ी इन 2 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यहां मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का अनुमान जताया है तो वहीं दूसरी और बाढ़ प्रभावित गांव और शहरों में बीमारी को लेकर हालात खराब हो गए हैं। यहां बीमारी के विभिन्न कारणों से 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 45 हज़ार से ज्यादा लोग बीमारी की चपेट में है।
हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़ रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी इन जिलों में बारिश का अलर्ट है।
हरियाणा में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि बाढ़ प्रभावित जिलों के लोग बीमारी से निपट सकें 6 हज़ार से ज्यादा लोग हेल्थ चेकअप करा रहे हैं। इन कैंपों के जरिए ओआरएस के पैकेट वितरित किए जा रही हैं, ताकि लोगों को पानी की मात्रा मिलती रहे।