रेवाड़ी। कोसली क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से लगातार ग्रांट मंजूर कराने वाले कोसली के विधायक लक्ष्मणसिंह यादव अपने निजी कोष से भी लोगों की मदद करने में कभी पीछे नहीं हटे। इसी कड़ी में आज उन्होंने गांव नांगल मूंदी के एक दिव्यांग की मदद करते हुए उसे अपने निजी कोष से इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल प्रदान की।
गांव नांगल मूंदी निवासी तरूण कुमार पुत्र पवन कुमार दिव्यांग है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। दिव्यांग होने के कारण उसे इधर-उधर जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। तरूण की यह कहानी जब विधायक लक्ष्मणसिंह यादव के पास पहुंची तो उन्होंने अपने निजी कोष से उसकी मदद करने का निर्णय लेते हुए इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल मंगवाई और आज अपने रेवाड़ी स्थित कार्यालय में बुलाकर उसे चाबी सौंपी। विधायक ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से दिव्यांगों के हित के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई है, जिसका वे लाभ उठा रहे है ।
बावजूद इसके यदि किसी व्यक्ति की आवश्यकता होती है तो उसकी यथा संभव मदद भी की जाती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की मदद करना सभी का दायित्व बनता है। उन्हें सामान्य जीवनशैली में शामिल करने के उद्देश्य से पीएम मोदी व सीएम मनोहरलाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से विशेष सुविधाएं व रियायतें प्रदान की जा रही है। इस मौके पर बेरली मंडल अध्यक्ष दयानंद सोनू , जयप्रकाश यादव व रविकांत के अलावा अन्य ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे।