रेवाड़ी। बुधवार की अलसुबह जिला रेवाड़ी के गांव सीहा के पास बुधवार को पांच लोगों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस को इस हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण दौरा किया और नागरिक अस्पताल में पहुंचकर मृतकों के शवों को पंचनामा कार्यवाही शुरू कर दी।
बता दें कि यह हादसा उक्त वक्त हुआ, जब ये पांचों लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने गांव चांग रोड़ लौट रहे थे। रेवाड़ी – महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर गांव सीहा के पास यह सड़क हादसा हुआ, जिसमें मृतकों की बलेनो कार हरियाणा रोडवेज की एक बस में सीधी जा टकराई। इसके बाद कार में सवार सभी लोग इस हादसे में मौत की नींद सो गए। वे सभी जिला चरखी दादरी के गांव चांगरोड के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें : रेवाड़ी कोर्ट के बाहर से कार चालक 9 लाख लेकर हुआ फरार
जानकारी के अनुसार मंगलवार को वे सभी जिले के कस्बा धारूहेड़ा के पास गांव ततारपुर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए। रात को शादी में शामिल होने के बाद अलसुबह वे वापस चरखी दादरी लौट रहे थे। बीच रास्ते में महेंद्रगढ़ रोड पर गांव सीहा के पास इनकी कार की सामने से आ रही रोडवेज बस के साथ जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि इस कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।
हादसे के बाद हुई तेज आवाज को सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी लोगों को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर जल्द रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। इस सड़क हादसे में मरने वाले सूरत (70), प्रताप (62), अजीत (45), बिलूराम (40), सुंदर (42) सभी निवासी गांव चांग रोड़, जिला चरखी दादरी के मूल निवासी हैं। पुलिस ने 5 मृतकों के शव पंचनामा कार्यवाही के लिए रखवा दिए हैं और पुलिस पंचनामा करने के लिए जरूरी कार्यवाही कर रही है। हादसे को लेकर सर्जित, सरपंच प्रतिनिधि, चांगपुर चरखी दादरी और वीरेंद्र , ब्लॉक स्मीति चेयरमैन ने दुख व्यक्त किया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/