Saturday, March 29, 2025
20.5 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAसंत शिरोमणि गुरु  रविदास जी की जयंती  सल्लागढ़ पलवल में मनाई गई

संत शिरोमणि गुरु  रविदास जी की जयंती  सल्लागढ़ पलवल में मनाई गई

Google News
Google News

- Advertisement -


आज दिनांक 12 फरवरी बुधवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास समिति सल्लागढ़ द्वारा 649 वी जयंती बनाई जिसमें मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष डॉक्टर यशपाल और पूर्व विधायक रामरतन थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच रामनारायण ने की विशेष अतिथि के तौर पर पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस संतराम मेघवाल मौजूद थे सभी वक्ताओं ने संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर अपने विचार व्यक्त किया और संतराम मेघवाल ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास समाज में समानता और एकता का संदेश दिया पाखंडवाद को नकारा नगर परिषद के अध्यक्ष यशपाल ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के कथन और भक्ति एक मिसाल है उन्होंने हर शब्द का समाज में उच्चारण किया है जातिवाद और भेदभाव को उच्च नीच छुआ छूत को दूर करने में अपने शब्दों के द्वारा लिखा है पूर्व विधायक राम रतन ने कहा कि संत रविदास ने अपना पूरा जीवन भक्ति में लगा दिया और समाज को जागृत करने में अपनी भूमिका अदा की संत रविदास कई भाषाओं का ज्ञान रखते थे उन्होंने जो भी पाखंड पर प्रहार किया उसको प्रमाणित किया इस अवसर पर समाज के बहुत बुद्धिजीवी और सम्मानित व्यक्तियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से कनकलता पार्षद रिंकू पूर्व पार्षद जगवती देवी पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह प्रेम सिंह इंदौरिया चंदन सिंह इंदौरिया विनोद कुमार बक्सर रामपाल मेघवाल  राजपाल नंबरदार कालूराम बौहरेजी छत्रपाल मास्टर राम रिसपाल बृजलाल आर्य रतन विवेक विशन कृष्णपाल रामफल रामकिशोर खेमचंद आदि मौजूद थे

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments