हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह (HR SAINI: )सैनी ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए उसे ‘‘दलित विरोधी’’ करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के दलितों को यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासनकाल में उनके लिए स्थिति कितनी ‘‘खतरनाक’’ और ‘‘हिंसक’’ थी।
HR SAINI: सैलजा की चुनावी गतिविधियों पर चुटकी ली
सैनी ने कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा की चुनावी गतिविधियों पर चुटकी लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बी आर आंबेडकर से लेकर कई दलित नेताओं को अपमानित किया है। उनकी टिप्पणियों से एक दिन पहले, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी कांग्रेस को दलितों के प्रति असंवेदनशील बताया था।सैनी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘हरियाणा के दलितों को यह बताने की जरूरत नहीं है कि कांग्रेस और हुड्डा का शासन उनके लिए कितना खतरनाक था, जिसके डरावने सपने आज भी उन्हें आते हैं।’’ उन्होंने हुड्डा सरकार के दौरान हुए गोहाना और मिर्चपुर की घटनाओं का भी जिक्र किया, जिसमें दलितों के प्रति हिंसा की गई थी।
सैनी ने कहा, कांग्रेस का आचरण दलित विरोधी
प्रदेश के सीएम सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेस का आचरण दलित विरोधी है। इन्होंने बाबा साहब आंबेडकर से लेकर कई अन्य दलित नेताओं का अपमान किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने दलितों के अधिकारों के प्रति हमेशा अनदेखी की है।कुमारी सैलजा, जो कांग्रेस में विवादों के बीच हैं, ने कहा है कि पार्टी ने उनके विरोधियों को टिकट देने में ढील दी है। वहीं, सैनी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विदेशी धरती पर दलितों के आरक्षण को समाप्त करने की बात की है, जो कांग्रेस की पुरानी मानसिकता का प्रतीक है।हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा, और मतगणना 8 अक्टूबर को की जाएगी।