Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAअच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता...

अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है

Google News
Google News

- Advertisement -

कुरुक्षेत्र। संस्कारों के माध्यम से, विद्यार्थी सामाजिक, नैतिक और मानवीय मूल्यों को सीखते हैं, जो उन्हें अपने जीवन के समस्त क्षेत्रों में सफलता और सुख की प्राप्ति के लिए आवश्यक होते हैं। समाज एवं विद्यालय छात्र के संस्कारों के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विद्यार्थी जीवन में संस्कारों का महत्त्व अत्यंत प्रमुख होता है। यह उन गुणों और मूल्यों को सम्मिलित करता है, जो छात्र के व्यक्तित्व का आधार बनाते हैं और उसे समर्पित, सद्भावपूर्ण और सभ्य नागरिक बनाते हैं। यह विचार। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कंवार खेडी एवं मातृभूमि शिक्षा मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विद्यार्थी मिलन एवं संवाद कार्यक्रम में मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. प्रकाश मिश्र ने व्यक्त किये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यार्थियों द्वारा मर्यादा पुरोषत्तम भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कंवार खेडी एवं मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर खूब तालिया बटोरी। कई विद्यार्थिओ ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बहुत ही उत्कृष्ट कविता पाठ किया। डॉ.प्रकाश मिश्र ने कहा शिक्षा मनुष्य के जीवन का सबसे कीमती उपहार है, जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार मनुष्य के जीवन का सार हैं।

यह भी पढ़े: तेजेंद्र सिंह मक्कड़ लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से हुए सम्मानित

व्यक्तित्व का निर्माण और विकास

अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है और जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा, तभी वह परिवार, समाज और देश का विकास कर सकेगा। परन्तु आज के समय में शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान तक ही सीमित रह गई है, जबकि शिक्षा का असली उद्देश्य चारित्रिक ज्ञान है, जो आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में हम भूल चुके हैं। डॉ. प्रकाश मिश्र ने कहा आज आवश्यकता है विद्यार्थियों को वैदिक सनातन जीवन मूल्यों की शिक्षा को अनिवार्य कर उन्हे सब प्रकार से शिक्षित दीक्षित किया जाय, जिससे आने वाली पीढ़ी सब प्रकार से राष्ट्र एवं समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह कर सके।

कंवार खेडी के शिक्षक प्रवीण ने कहा

राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कंवार खेडी के शिक्षक प्रवीण ने कहा मातृभूमि सेवा मिशन वास्तविक रूप से समाज के जरूरतमंद बच्चों को निःस्वार्थ भाव से शिक्षित कर उनके सर्वागीण विकास में समर्पित है। कार्यक्रम का संचालन बाबूराम ने किया। आभार ज्ञापन राजकीय माध्यमिक विद्यालय,कंवार खेडी के शिक्षक कुलदीप राय ने किया। मातृभूमि सेवा मिशन की ओर से सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ से हुआ।

खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

हरियाणा में बर्थडे पार्टी में गोलियां मारकर 3 की हत्या: इनमें हिसार की युवती, दिल्ली के 2 युवक शामिल; नई स्कार्पियो में बैठे थे

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार तड़के 3 बजे होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें नई स्कार्पियो कार...

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Recent Comments