फरीदाबाद/पलवल। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की देव तुल्य जनता और समर्थक किसी संशय में ना रहें, मुझे कांग्रेस पार्टी पर पूरा भरोसा है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट मुझे ही देगी। उक्त वक्तव्य फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से कंग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार एवं भावी सांसद पंडित जगजीत शर्मा ने समर्थकों के सामने व्यक्त किए। जगजीत शर्मा ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वे पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और समीकरण के अनुसार फरीदाबाद लोकसभा से कांग्रेस की टिकट संभवत: उनके पास ही रहेगी।
अपनी झोली में डालने
उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता एवं नेता को टिकट मांगने का पूरा अधिकार है लेकिन पार्टी जिताऊ कार्यकर्ता को टिकट देकर यह सीट अपनी झोली में डालने का काम करेगी। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वह गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या से रूबरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में इलाके की जनता का भरपूर प्यार और सम्मान प्राप्त करने का सौभाग्य मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : एन एस एस के साप्ताहिक शिविर के समापन समारोह का हुआ आयोजन
जनता की आवाज
उन्होंने समर्थकों के बीच दोहराया कि अबकी बार पार्टी संभवत: ब्राह्मण चेहरे को फरीदाबाद क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका देगी इसलिए वे यथासंभव प्रयास कर रहे हैं कि इलाके की जनता की आवाज पर पार्टी उनको ही यहां से प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच भेजेगी। जगजीत शर्मा ने समर्थकों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है इसलिए सभी एकजुट होकर 36 बिरादरी का आशीर्वाद लेने के लिए लोगों के बीच में जाकर पार्टी की जनहित नीतियों का प्रचार और प्रसार करें।
खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com/