Friday, November 22, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadपंजाबी समाज को नहीं मिला टिकट तो उतरेंगे सड़कों पर.....

पंजाबी समाज को नहीं मिला टिकट तो उतरेंगे सड़कों पर…..

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद। लगातार कांग्रेस में हो रही पंजाबी समुदाय की अनदेखी के चलते आज फरीदाबाद में पंजाबी समुदाय से संबंध रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश गाबा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की है कि वह फरीदाबाद की बडख़ल विधानसभा व फरीदाबाद 89 विधानसभा क्षेत्रों से पंजाबी समुदाय को आगामी विधानसभा चुनावों में हिस्सेदारी देते हुए प्रत्याशी बनाए ताकि आगामी लोकसभा, विधानसभा, पार्षद चुनावों में कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहरा सकें।
श्री गाबा ने कहा कि दर्द का अहसास तब से था कि हरियाणा कांग्रेस में चार कार्यकारी अध्यक्ष सम्मानित समाज से बनाए गए थे पर मेरे समाज से किसी भी नेता को कार्यकारी अध्यक्ष नहीं बनाया गया। पंजाबी समाज इंतजार करता रहा कि कब हमारे समाज के सीनियर नेता आवाज उठाएगें लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी पंजाबी नेता ने आवाज नहीं उठाई तो मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को आगे आना पड़ा। बंटवारे से लेकर अब तक पंजाबी समाज को कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है लेकिन पिछले कुछ वर्षों से हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।


हम कांग्रेस पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है। सच्चे कार्यकर्ता होने के नाते जो बहुमूल्य वोट कांग्रेस पार्टी का था वो कांग्रेस से दूर हो चुका है उसी कड़ी में हम अपने समाज के रूठे हुए आखिरी छोर के हर उस व्यक्ति को मनायेगें जो पार्टी से नाराज है क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो हमारे समाज की सच्ची हितैषी रही है हमारे समाज के लिए कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। फरीदाबाद में चाहे पंजाबी धर्मशाला की बात हो, चाहे दशहरा मैदान की बात हो ये सब कांग्रेस कार्यकाल में ही हमें मिला था। कहने को तो बीजेपी के पंजाबी समाज से मुख्यमंत्री है जिन्होने अपने नाम के पीछे से ही पंजाबी शब्द को ही हटा दिया और 9 साल के कार्यकाल में पंजाबी समाज को कुछ नहीं मिला जो अपने आप को ठगा सा महसूस करते है। हम इनके झूठ का मुखौटा उतारकर अपने समाज को कांग्रेस काल में हुए विकास का हवाला देकर मनायेंगे, क्योंकि हमें हमारे नेता पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर पूर्ण विश्वास की वो हमारे इस दर्द जरूर समझेंगें क्योंकि एक अच्छे समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब सभी की भागीदारी समान होगी।


हमारे नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा 36 बिरादरी की बात करते है व सर्व धर्म की सोच रखते है उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी इसी दूर दृष्टि से हरियाणा को नम्बर 1 प्रदेश बनाया था। हम अपनी इस पीड़ा को उनके समक्ष व पूर्व मंत्री चौ. करण सिंह दलाल के समक्ष रखेंगें वे हमारे दर्द व पीड़ा को जरूर समझेंगे क्योंकि पूर्व मंत्री करण सिंह ने अपने कार्यकाल में पलवल विधानसभा क्षेत्र में पंजाबियों को बहुत सम्मान दिया था। उनकी जो भागीदारी बनती है वो उनको पूर्व मंत्री के द्वारा दिलवाई गई थी और हमारे पूरे समाज को यह विश्वास है कि वह हमारी भागीदारी को फरीदाबाद में जरूर सुनिश्चित करेगें और इस लड़ाई को जरूर लडेंगे।


इसके बाद सभी पंजाबी समुदाय व कांग्रेस से संबंध रखने वाले कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को पंजाबी समाज की ओर से ज्ञापन सौंप उन्हें कांग्रेस संगठन व टिकट वितरण में पंजाबी समाज की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने की अपील करेगें।
प्रैस वार्ता में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, कांग्रेस नेता अनीषपाल, कांग्रेस अध्यापक सैल के पूर्व चेयरमैन हरीश ऋषि, डा. सौरभ शर्मा, संचित कोहली, पंजाबी-खत्री समाज के अध्यक्ष भानुप्रताप खत्री, गुलशन खत्री, विनोद खत्री, सतीश गोसाईं, करूण बहल, सचिन शर्मा, विमल अभी, राजू आहूजा, सोनू सलूजा, दीपक भण्डारी, गौरव अरोड़ा, राकेश धमीजा, ललित आर्य, राजेन्द्र ढल, अमित पाल, विशाल कपूर, शिवा मल्होत्रा, हरीश मेंहदीरत्ता, भरत कपूर, बालकिशन मल्होत्रा, योगराज खत्री, नरेन्द्र खत्री, अशोक गोसाईं, रमेश गोसाईं, अमित गोसाई, राधेश्याम खत्री, नरेन्द्र पांचाल, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस ओबीसी सैल के पूर्व चेयरमैन ललित भड़ाना, कांग्रेसी नेता विजय कृष्ण सहित अन्य पंजाबी समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

pak violence:खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों का हमला, 50 लोगों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (pak violence:)में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने यात्रियों से भरे तीन वाहनों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 50...

Kashmir NIA:एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े मामलों में छापेमारी की

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी (Kashmir NIA:)घुसपैठ मामलों की जांच के तहत बृहस्पतिवार को जम्मू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक...

modi award:डोमिनिका का शीर्ष पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी को मिला

डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी (modi award:)के दौरान इस कैरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योगदान और दोनों देशों...

Recent Comments