फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने हरीश उर्फ हरिया को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 04 मार्च को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रिंस को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने प्रिंस वासी गांव थमनबिगा जिला गया बिहार हाल मिर्जापुर मोड बल्लभगढ को सेदपुर रेलवे लाईन तिगांव से एक देशी पिस्तौल सहित काबू किया है, आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने बताया कि देसी पिस्तौल को हरिश उर्फ हरिया से 4000/-रु में खरीद कर लाया था।
गिरफ्तार आरोपी हरीश गांव पन्हैडा खुर्द छायंसा बल्लबगढ़ का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ हत्या, अवैध हथियार व लडाई-झगडे के 4 मामले दर्ज है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी को अपराध शाखा सेन्ट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES