देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले से ड्राइवर के साथ मार पीट का मामला सामने आया है। ड्राइवर का कहना है कि रोडवेज बस में युवक लड़कियों पर भद्दे कमेंट कर रहा था। तब ड्राइवर में इस सब का विरोध किया तो युवकों ने ड्राइवर पर रॉड से हमला कर दिया। जिसके चलते ड्राइवर घायल हो गया। ड्राइवर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस ड्राइवर ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि ड्राइवर भिवानी का चालक है। हिसार से एक बस रोज तोशाम को जाती है। यह बस सुबह तोशाम को निकलती है। 28 जुलाई को 2 लड़के विक्की और बिंदु दोनों अपने साथियों के साथ बस में चढ़ गए। जिसेक बाद दोनों लड़के बस में बैठी लड़कियों पर भद्दे कमेंट करने लग गए।
बस जैसे ही फव्वारा चौक पहुंची वैसे ही युवकों ने ड्राइवर के साथ मार पीट करने लगे। गाली गलोच की। जिसके बाद रॉड निकाली और उसपर हमला कर दिया। जिसके बाद बड़ी मुश्किलों से बस को काबू किया। नहीं तो कोई और भी बड़ा हादसा हो सकता था।
जब अधिक मार पीट होने लगी तो सवारियों ने उनका बचाव करवाया। जिसके बाद दोनों युवक अपने साथियों के साथ बस से उतरकर भाग गए। जिसके बाद घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया।