हरियाणा के भिवानी जिले में एक व्यक्ति चाइनीज मांजे की चपेट में आ गया। चाइनीज मांजे की चपेट में आने के बाद युवक पूरी तरह खून से लथपथ हो गया। मांजे की चपेट में आने के कारण व्यक्ति के हाथ पैर 12 टांके आए हैं।
भिवानी के नया बाजार निवासी हुकुमचंद ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर बाजार से अपने घर जा रहा था। अचानक एक चीनी डोर उसके गर्दन में उलझ गई। गर्दन से धागे को निकालना के कारण उसका हाथ कट गया जिसके कारण उसके पूरे कपड़े पर खून लग गया। यह सब देख पास खड़े लोग इकठ्ठा हो गए और उसे अस्पताल पहुंचाया।
हुकुम सिंह ने प्रशासन से अपील की है कि चाइनीज मांजे की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी जाए और जो लोग अभी बाजार में चोरी चुपके चाइनीज धागा बेच रहे हैं। उन पर कार्यवाही की जाए ताकि किसी की जान या माल को हानि न पहुंचे।