हरियाणा के भिवानी जिले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को अच्छा कदम बताते हुए सराहना की। उन्होंने जनता से अपील की। कि इस वन नेशन वन इलेक्शन कानून का समर्थन किया जाए। जननायक जनता पार्टी ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता उनके संगठन की मजबूती को दिखाती है जिससे इनका टारगेट दिखता है।
बता दे, जेजेपी पार्टी का टारगेट 17 फ़ीसदी से 40 तक वोट प्राप्त करना है। वहीं विपक्षी दलों के नेता जिन्होंने एक गठबंधन बनाया है जिस पर चुटकी लेते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी तीन बैठकर हुई हैं जिसमें सीटों के शेयर को लेकर बात होगी। तब विपक्षी गठबंधन का भविष्य तय होगा।
भिवानी के हलका गांव में पहुंचने के बाद दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया जिसमें लिखी ज्यादातर मांगों को दुष्यंत चौटाला ने पूरा करने का वादा किया।