देश रोज़ाना: हरियाणा के सोनीपत जिले से फिर एक बार धमकी देने का मामला समान्य आया है। यह धमकी सोनीपत नगर निगम के MC को कॉल कर जान से मारने की धमकी आई है। कॉल करके वह व्यक्ति अभद्र गालियां देकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के लिए कहता है। कुंडली थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वार्ड न. 5 के पार्षद निरंजन ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया आईडी “RED” से उसके टेलीग्राम पर कॉल किया जा रहा है। दूसरी तरफ से अभद्र गालियां दी जाती हैं और बार बार कॉल कर जान से मारने कि धमकी दे रहे हैं। धार्मिक अभद्र टिप्पणी करके उसे आहत किया जा रहा है। उसने बार बार फोन काटा तो उसे एक ग्रुप में एड किया गया, जो कि ग्रुप का नाम ( डाट) (.) है। उसमे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा जा रहा है।
निरंजन ने पुलिस को बताया कि उसने डर के मारे अपने फोन का डाटा ऑफ कर लिया। उसका कहना है कि ये विषय बहुत गंभीर है, जिसे नजर अंदाज नही किया जा सकता। पुलिस इस पर केस दर्ज कर उचित कार्रवाई करे।
थाना कुंडली पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।