Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramहथौड़ा मारकर युवक की हत्या करने के मामले में 10 हजार के...

हथौड़ा मारकर युवक की हत्या करने के मामले में 10 हजार के ईनामी बदमाश सहित तीन काबू

Google News
Google News

- Advertisement -

हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। सोहना क्राईम ब्रांच ने फार्म हाऊस में हथौड़ा मारकर युवक की हत्या करने के मामले में 10 हजार के ईनामी बदमाश सहित तीन आरोपियों को काबू किया है। पुलिस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों से 2 पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस, 2 मोबाईल फोन व 1 डण्डा बरामद कर अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। दरअसल, बीती 12 अप्रैल को 28 वर्षीय ज्ञानेन्द्र (भोला) सोहना पलवल रोड पर बने फार्म हाउस पर आया था। वह अपने चचेरे भाई के साथ फॉर्म हॉउस से बाहर सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान तीन गाड़ियों में सवार होकर करीब डेढ़ दर्जन युवक आए। उन्होंने चचेरे भाई को गन प्वॉईंट पर लेकर एक साईड बैठा दिया और भोला पर हथौड़ा, सरिया, कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।

सोहना शहर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। मामले में सोहना क्राईम ब्रांच के प्रभारी एसआई सत्यप्रकाश ने वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अजय उर्फ अज्जू, पवन, पंकज व ललित को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश रोहित उर्फ अक्की को गाँव घंघोल मोड, गुरुग्राम से 1 अवैध पिस्टल 2 जिन्दा कारतूस के साथ काबू किया। वहीं इसके साथी अमित बसला को वेस्टिकन वाटिका मोड सोहना से 1 अवैध पिस्टल और फरीदाबाद से 2 जिन्दा कारतूस के साथ विशाल उर्फ सुन्नट को काबू किया।

भारत से हुए झगड़े का लिया बदला
रोहित ने पुलिस को बताया कि ज्ञानेन्द्र के साथ इसके दोस्त भारत का झगड़ा हुआ था। जिसके चलते उसके दोस्त भारत के घर पर फायरिंग भी की गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए उसने अपने दोस्त व अन्य साथियों के साथ मिलकर ज्ञानेन्द्र उर्फ भोला की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए ये गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर छुपे हुए थे।

एसीपी क्राईम का कहना
मामले में एसीपी क्राईम वरूण दहिया ने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पलवल जिले का रोहित उर्फ अक्की पिछले 5 साल से अपराधिक वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। यह व इसका साथी भारत हथौड़ा गैंग के मुख्य सरगना है। इन सभी आरोपियों पर एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। ज्ञानेंद्र हत्याकांड में इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सात आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें अभी भी 10 से ज्यादा आरोपी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेदार कौन?

प्रियंका सौरभपिछले कुछ दिनों से संसद में जो कुछ हो रहा है, उससे देश निराश है। संसद चलाकर सरकार विपक्ष के सवालों के जवाब...

अनशन से नहीं, बातचीत से ही खत्म होगा किसान आंदोलन

संजय मग्गूखनौरी बॉर्डर पर पिछले 26 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है।...

घोर अंधकार युग में प्रवेश करती भारतीय राजनीति

तनवीर जाफरीगोदी मीडिया, प्रचार तंत्र, झूठ, धर्म, अतिवाद के बल पर देश को चाहे जो भी सपने दिखाये जा रहे हों परन्तु हकीकत यही...

Recent Comments