रेवाड़ी। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि भारत देश , वीर जवानोंं व शहीदों का हमेशा कर्जदार रहेगा। सीमा की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की शहादत के बदले ही आज देशवासी आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है ।
वह आज हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत कारगिल विजय के मौके पर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-11 व 71 टी-प्वाइंट पर आयोजित शहीद परिजन सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। कार्यक्र में अतिरिक्त महानिदेशक आर्टिलरी मेजर जनरल अरविंद यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।
डीसी ने कहा कि देश सेवा करने का जज्बा दक्षिणी हरियाणा वासियों के खून में है । यह क्षेत्र पूरे विश्व में सैनिकों की खान के नाम से प्रसिद्ध है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए गौरव की बात है। आज भी देश की सेना का हर दसवां जवान हरियाणा से है। डीसी ने कहा कि सेना देश सेवा करने का बेहत्तरीन माध्यम है। युवाओं को फौज में भर्ती होकर देशहित में अपना योगदान देेते हुए अपना करियर बनाना चाहिए। उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा प्राचीन काल से ही योद्धाओं, देशभक्तों व रणबांकुरों की धरती रही है। यहां का इतिहास वीरों की शौर्य गाथा से भरा हुआ है।
26 जुलाई का दिन भी बहुत ही गौरवशाली है , क्योंकि इस दिन देश के वीर जवानों ने देश की आन-बान व शान के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी। इसलिए आज का दिन ऐसे महान योद्धाओं एंव शहीदों को याद करने का है। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने गांव लिसाना के शहीद की वीरांगना सहित अन्य शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों को सम्मानित किया।
डीसी व एसपी ने किया पौधारोपण
कार्यक्रम से पहले डीसी मोहम्मद इमरान रजा व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत शहीदों की याद पौधारोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण का संदेश दिया। उन्होंने विशेषतौर पर युवाओं का आह्वान किया कि वह जिले को हरा-भरा बनाने व सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए पर्यावरण सरंक्षण के भागीदार बनें। उन्होंने लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा पौधारोपण करने को कहा।