फरीदाबाद। इनर व्हील क्लब स्वंमसिदधा की तरफ से 7 जुलाई को मिरेकल चेरिटेबल सोसाइटी में 11 वर्ष के उम्र तक के बच्चों को जिनमे से कुछ बच्चें स्पेशल चाइल्ड भी है, उन्हें क्लब की एक सदस्य की तरफ से लंच कराया गया। क्लब की तरफ से उनके लिए 15 लेकटोजन मिल्क पाउडर के डिब्बे और 20 डायपर के पैकेट, नए और पुराने कपड़े, खिलौने और उनकी जरूरत का काफी समान दिया गया, जो उन्हें काफी पसंद आया।
इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट नमिता तायल के साथ क्लब की कोषाध्यक्ष संगीता खंडेलवाल, आईएसओ किरन सिंह, सदस्य नीलम रत्ना, निधि गोयल, अंबिका, अवनी के साथ मिरेकल की इंचार्ज सिमरन उपस्थित थीं जो इस सोसाइटी को बहुत ही अच्छे से सम्भाल रही है, वहां साफ सफाई का अच्छे से ध्यान रखा जाता है। छोटे बच्चों की देखभाल के लिए भी अच्छा स्टाफ है। सबसे खास बात यह है कि अभी तक सिमरन 150 बच्चों को गोद दिलवा चुकी है।