हांसी। आईएनएलडी प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की दिन दहाड़े हत्याकांड की चर्चा पूरे हरियाणा में है और सभी विपक्षी दल इसको लेकर हरियाणा सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिन दहाड़े एक राजनैतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला होता है और उनके साथी सहित मौके पर उनकी मौत हो जाती है, दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि कुछ दिन पूर्व राठी ने अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार से सुरक्षा की मांग भी की थी पर सरकार ने राजनैतिक द्वेष के चलते उनकी मांग को नजरंदाज कर दिया और जिसके परिणाम आज पूरे हरियाणा के समक्ष है।
जैन ने आगे कहा कि बीते 15 दिन में किस प्रकार हरियाणा सरकार ने हरियाणा पुलिस का प्रयोग किसानों का दमन करने के लिए किया और किसान जवान को आपस में लड़वाया, खट्टर सरकार बीते दस साल में हरियाणा में सुरक्षित वातावरण देने में नाकामयाब रही है और केवल विज्ञापनों में ही सुरक्षित हरियाणा का ढोंग पीट रही है।
यह भी पढ़ें : गरीब कल्याण व देश के विकास की कोई योजना नहीं
आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि उक्त घटना की जांच करवाई जाए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और हरियाणा में बढ़ते जंगल राज को देखते हुए तुरंत मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृहमंत्री विज का इस्तीफा लिया जाए, आज हरियाणा कि जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और ऐसे माहौल में हरियाणा का विकास कैसे संभव है, आज प्रदेश में न पुरुष सुरक्षित है न महिला, ना व्यापारी सुरक्षित है न किसान।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/