अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का सोमवार को चाइना में आयोजित हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स से लौटने के बाद शहर में जगह-जगह गाजे-बाजे के साथ जोरदार अभिवादनकिया गया। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित शहर के व्यापारियों व शहरवासियों ने अनमोल के साथ उसके कोच राकेश सिंह का भी जोरदार अभिवादन किया। इतना ही नहीं अनमोल का सेक्टर-64डी की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों ने जोरदार अभिवादन करते हुए उसे जीवन में तरक्की करने का आशीर्वाद दिया।
निशानेबाज अनमोल जैन ने दस मीटर एयरपिस्टल में चाइना के चेंगडू शहर में आयोजित हुए वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में टीम के साथ कॉस्य पदक जीता था। सोमवार को बल्लभ गढ़ बस अड्डा मार्केट में हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभ गढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर द्वारा अंतराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन व उसके कोच राकेश सिंह के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अनमोल जैन व उसके कोच राकेश सिंह को देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।
इस दौरान प्रधान प्रेम खट्टर, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, आर.डी.गुप्ता, व्यापारी महेश मित्तल, कपिल आर्य, विजय आर्य, विजय विरमानी, श्याम लाल छाबड़ा, विक्की कालड़ा, गोरधन राजपुरोहित, मनोज शर्मा, राजेंद्र कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, सचिन, वेद कालड़ा, अमित जिंदल, रोशन लाल, विरेंद्र मनचंदा रमेश छाबड़ा, सतीश हंस, बिट्टू पंजाबी, बिट्टू गांधी, रमेश छाबडा, लक्की अरोडा सहित अनेकों व्यापारियों ने गाजे-बाजे के साथ निशानेबाज अनमोल जैन व उसके कोच राकेश सिंह का सम्मान किया।
इस कार्यक्रम के साथ शहर के अंबेडकर चौक पर श्री बीकानेर मिष्ठान के मालिक गोरधन राजपुरोहित ने अपने बेटों व अन्य लोगों के साथ मिलकर अनमोल व राकेश सिंह का सम्मान किया। इसके बाद मुकेश कॉलोनी स्थित टेनएक्स शूटिंग रेंज पर कॉस्य पदक विजेता अनमोल जैन का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज शुभ म बीसला, रेंज आॅफिसर चंचल सिंह, कृष शर्मा, आकाश सहित अन्य राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मौजूद रहे।
निवासियों ने किया सम्मान: सेक्टर-64डी निवासी निशानेबाज अनमोल जैन का उनके निवास पर पहुंच कर आरडब्ल्यूए सहित स्थानीय निवासियों ने जोरदार अभिवादनकिया। आरडब्ल्यूए के प्रधान उदयवीर सिंह गिल, महेंद्र सिंह, महेश शर्मा, जयसिंह राठौर, राजेश शर्मा, किशोर कौशल, हरनाम बीसला, धर्म सिंह •ााटी, हरविंद्र यादव, देवी लाल तंवर, श्याम सुदंर सैनी, विजेंद्र सिंह व श्री निवास शर्मा आदि ने अनमोल जैन को शानदार जीत पर बधाई दी।