देश रोज़ाना: हरियाणा के नूंह 28 अगस्त की ब्रजमंडल की यात्रा को देखते हुए एक बार फिर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। नेट सेवा शनिवार दोपहर 12 बजे से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक होम डिपार्टमेंट के द्वारा बंद किया गया है। जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं और बल्क SMS पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नूंह में विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से 28 अगस्त को दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने का फैसला लिया गया है। और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नेट बंद करने का ऐलान किया गया है।
नूंह जिला प्रशासन का कहना है कि विहिप और दूसरे हिंदू संगठनों को 28 अगस्त को दोबारा यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी है, लेकिन हिंदू संगठन यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। अपनी मर्जी से यह यात्रा दोबारा निकाली जा रही है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है।
ब्रजमंडल यात्रा दोबारा निकाले जाने पर नूंह के DC धीरेन्द्र खड़गटा ने 25 अगस्त को ही गृह विभाग को पत्र लिखकर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क SMS सेवा पर बैन लगाने की सिफ़ारिश की थी। DC ने अपने पत्र में ये सेवाएं 25 अगस्त से ही बैन करने की सिफारिश की थी। नूंह DC ने गृह मंत्रालय के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को लिखे पत्र की एक कॉपी हरियाणा पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के ADGP को भी भेजी थी।
DC का लेटर मिलने के बाद होम डिपार्टमेंट ने 25 अगस्त को तो इन सेवाओं पर रोक नहीं लगाई, लेकिन आज सुबह हरियाणा के होम सेक्रेटरी ने नूंह जिले में 26 अगस्त दोपहर से 28 अगस्त मध्यरात्रि तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए।
पहले 31 जुलाई को नूंह में हिंदू संगठनों की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें 6 लोगों की जान चली गई। तब 31 जुलाई से 13 अगस्त तक नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई थी। जनजीवन सामान्य होने पर 13 अगस्त की रात 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं।