देश रोज़ाना: हरियाणा के जींद में पेंशनर्स की मांगों को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के रिटायर्ड कर्मचारियों ने राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा एवं प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने विश्वास दिलाया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की सभी मांगों को जायज मानते हुए घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा और सरकार आने पर मांगें पूर्ण कर लागू की जाएंगी।
मीडिया प्रभार सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पेंशनर्स की मुख्य मांगों में 65 से 75 वर्ष की आयु में 5 से15 प्रतिशत की मूल पेंशन में बढ़ोतरी, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस ईलाज सुविधा, मैडीकल भत्ता 1 हजार से बढा़कर 3 हजार रुपये करना, फैमिली पैंशनर्ज को भी एलटीसी की सुविधा देना, कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना, माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा दिये गये फैसलों को सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करना व अन्य मांगें भी शामिल हैं।
इस मौके पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के रिटायर्ड कर्मचारी नेता किताबसिंह भनवाला, छाज्जूराम नैन, सुरेन्द्र वर्मा, मियांसिंह खटकड़, शीशपाल लौहान, प्रेमसिंह बांगड़, इंजि सत्यवान मुदगिल, अर्जुन सैनी, जोरासिंह आर्य, राधेश्याम गर्ग, जगदीशचन्द्र पांचाल, ओमनारायण शर्मा, दलबीर रेढू ,मदन मलिक, हरसरूप सिंह भी मौजूद रहे।