खेल विद्यार्थी जीवन का अहम अंग: यश जालुका
एडीसी ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ ।
शिव कुमार शर्मा
करनाल, 10 फरवरी ।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तहत स्थानीय कर्ण स्टेडियम में दो दिवसीय पीएम श्री राजकीय स्कूलों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीसी करनाल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष यश जालुका एवं उपाध्यक्ष एवं डीईओ सुदेश ठुकराल ने ध्वजारोहण करके एवं दीप प्रज्वलित कर खेलों की शुरुआत की। डीपीसी ज्योत्स्ना मिश्रा एवं डीईईओ रोहताश वर्मा ने खेलों में राज्य भर से पहुंचे खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों और मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
खेलों की शुरुआत करने के बाद एडीसी यश जालुका ने कहा कि खेल विद्यार्थी के जीवन का अहम हिस्सा हैं। इनसे विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में खेलों की सुविधाएं प्रदान करने और खेलों की संस्कृति का विकास करने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य भर से हिस्सा लेने के लिए आए खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। डीईओ सुदेश ठुकराल एवं डीईईओ रोहताश वर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समग्र शिक्षा के एपीसी डॉ. सचिन ने बताया कि पीएम श्री स्कूलों की क्रीड़ा प्रतियोगिता में राज्य के 241 स्कूलों के कुल 968 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कक्षा 6-8 लड़के एवं लड़कियां और कक्षा 9-12 लड़के एवं लड़कियों की कुल चार श्रेणियां हैं। कुल आठ खेलों – लंबी कूद, शोटपुट, डिस्क थ्रो, ऊंची कूद, चार सौ मीटर दौड़, सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर दौड़, रिले रेस में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
सोमवार को हुए खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे-
कक्षा नौ से बारह शोटपुट प्रतियोगिता में हिसार से निखिल कुमार ने पहला स्थान, पलवल से अनिरुद्ध ने दूसरा और सोनिपत के हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 9-12 लड़कियों में भिवानी की साक्षी प्रथम, रेवाड़ी की प्रमाक्षी द्वितीय और फतेहाबाद की स्वाति तृतीय स्थान पर रही।
कक्षा 9-12 की लंबी कूद में भिवानी की रौनक ने पहला, सिरसा की पूजा ने दूसरा और जींद की दिव्या ने तीसरा स्थान पाया।
कक्षा 6-8 में लड़कों की लंबी कूद में सिरसा के सचिन ने पहला, अंबाला के गुरप्रीत ने दूसरा और रोहतक के जामन ने तीसरा स्थान पाया।
6-8 लड़कों की ऊंची कूद में फतेहाबाद के संजू ने पहला, गुरूग्राम के जितेंद्र ने दूसरा और सिरसा के सागर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 6-8 लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में हिसार से काफी, भिवानी से रश्मि और जींद से शशि ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरी तरफ इसी श्रेणी की लड़कों की चार सौ मीटर दौड़ में जींद से वंश ने पहला, हिसार से नसीब ने दूसरा और कुरूक्षेत्र से लोकेश ने तीसरा स्थान पाया।
इस अवसर पर एपीसी पवन कुमार, एपीसी डॉ. सचिन, जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा, बीईओ सीमा मदान, सतपाल बग्गा, बलजीत सिंह, बीआरसी धर्मपाल चौधरी, रेणु मलिक, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार कैहरबा, दलीप सिंह, मंच संचालक अनिल कुमार, भूपेंद्र सिंह, मंदीप कौर, एईईओ संदीप कुमार, डीओसी अनिल सैनी, राकेश, बलवंत, गगनदीप, कृष्ण कुमार, विजय पाल, ईशा चौधरी, विनोद कुमार, मंजीत सिंह, प्रिंसिपल संजीव कुमार, वंदना चावला, सुधीर अहलावत, सुनीता कुमारी, निधि चौधरी, संदीप कौर, सुमित्रा शर्मा, एबीआरसी युगल किशोर, ललित कुमार, तुषार राणा, रेणु कांबोज, राजेन्द्र कुमार, सुनील, शम्मी, बिजेंद्र, प्रमोद, एसडीओ वीरेंद्र कुमार, कुसुम, रमन बग्गा, अश्वनी भाटिया, बलकार सिंह सहित अनेक अध्यापकों ने खेलों के आयोजन में योगदान किया।