देश रोजाना ब्यूरो, नई दिल्ली
पहलवान वीरेंद्र सिंह अपने साथी पहलवानों से सपोर्ट में आगे आए हैं। उन्होंने साक्षी मलिक के कुश्ती छोड़ने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि वह भी अपना पदमश्री वापस लौटा देंगे। दरअसल कुश्ती संघ के अध्यक्ष की कुर्सी पर पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खास सहयोगी के काबिज होने से आहत पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान किया था। साक्षी समेत अन्य एथलीटों ने बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
अह पहलवान वीरेंद्र सिंह भी साक्षी के समर्थन में आगे आए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, मैं अपनी बहन और देश की बेटी के लिए पद्मश्री भी लौटा दूंगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुझे आपकी बेटी और मेरी बहन साक्षी मलिक पर गर्व है। लेकिन मैं देश के शीर्ष खिलाड़ियों से भी अपील करूंगा कि वे अपना फैसला भी दें, वीरेंद्र सिंह ने एक्स पर यह पोस्ट सचिन तेंदुलकर और नीरज चोपड़ा को टैग करते हुए कहा। वीरेंद्र सिंह का यह पोस्ट पहलवान बजरंग पुनिया के पीएम मोदी को पद्मश्री लौटाने वाले पत्र लिखने के एक दिन बाद आया है।
एक्स पर ऐलान करने के बाद ओलंपिक पदक विजेता पहलवान शुक्रवार शाम मध्य दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे। वहां उन्होंने एक फुटपाथ पर अपना पद्मश्री पदक रख दिया। जिसके बाद इसे पुलिस ने उठा लिया। बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, जब महिला पहलवानों को उचित सम्मान नहीं दिया जाता है, तो मैं भी इस सम्मान का हकदार नहीं हूं। हम 40 दिनों से सड़क पर थे, लेकिन सरकार ने जो वादे किए थे, वे पूरे नहीं हुए। हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि एक व्यक्ति के खिलाफ है। मैं न्यायपालिका में विश्वास करता हूं, लेकिन जो कुछ हो रहा है, मैं सिस्टम में विश्वास नहीं रख सकता।
विजेंदर सिंह ने भी दिया साक्षी मलिक को समर्थन
ओलंपिक पदक जीतने वाले भारत के पहले मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी शुक्रवार को साक्षी मलिक को अपना समर्थन देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा, बेटियों के माता-पिता चिंतित होंगे कि अगर ओलंपिक पदक विजेता को न्याय नहीं मिला, तो हमें कैसे मिलेगा? पीएम, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति सभी को आकर जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ। इससे न्याय प्रणाली और लोकतांत्रिक ढांचे पर कई सवाल खड़े होते हैं।
उप मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
ओलंपिक विजेता पहलवान साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती को अलविदा कहने और तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के पद्मश्री लौटाने के फैसले पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया आई है। मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भावना में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 85वीं सीनियर नेशनल और इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के समापन समारोह में पहुंचे दुष्यन्त चौटाला ने आगे कहा कि फेडरेशन का चुनाव था, नतीजे आए हैं उसपर इतना बड़ा कदम उठाना ठीक नहीं है।