देश रोजाना, फरीदाबाद
इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग में अपना लोहा मनवा चुकी फरीदाबाद की किकबॉक्सर जीवनज्योत कौर की छोटी बहन भी अब किकबॉक्सिंग के रिंग में उतरने के लिए तैयार है। दोनों बहने उज्बेकिस्तान में शुरू होने वाले इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 13 सितंबर को भारत से उज्बेकिस्तान के लिए रवाना होंगी। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता जीवनज्योत कौर तथा उनकी छोटी बहन राष्ट्रीय रजत पदक विजेता जसमीत कौर अब विदेश में देश का झंडा लहराने जा रही हैं।
उज्बेकिस्तान में होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग टूनार्मेंट मे दोनो बहनों की जोड़ी हिस्सा लेगी। जीवनज्योत कौर ने बताया कि यह टूनार्मेंट 13 सितंबर से 19 सितंबर तक चलेगा। जीवनज्योत ने कहा कि उन दोनों बहनों की सफलता में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका उनके कोच संतोष कुमार अग्रवाल, अजय सैनी और सचिन की है। किकबॉक्सर बहनों ने कहा कि उनकी सफलता का सारा श्रैय उनकी मां इंदरजीत कौर को जाता है। उनकी मां की ही मेहनत की बदौलत वह आज इस मुकाम पर खड़ी हैं।
इसके अलावा बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, सरब गुरुद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव रविंद्र सिंह राणा का भी समय समय पर सहयोग उन्हें मिलता रहा है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल किक बॉक्सर जीवनज्योत कौर ने इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग में पांचवी रैंक हासिल की हुई है। वह जॉर्डन इस्तांबुल, तुर्की, बैंकॉक आदि में हुए किकबाक्सिंग के इंटरनेशनल मुकाबलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत के लिए कई मेडल हासिल कर चुकी है।