Friday, November 22, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadअपहरण करके युवक की पीटकर की हत्या

अपहरण करके युवक की पीटकर की हत्या

Google News
Google News

- Advertisement -

धतीर निवासी एक युवक का दो गाड़ियों में करीब दस और एक बाइक पर सवार तीन युवक अपहरण करके घर के निकट से सुबह ले गए। युवक की अपने गांव में ले जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।

यह है मामला:

संजय ने बताया कि वह धतीर का निवासी है। उसका छोटा बेटा निखिल घर से सुबह खेतों पर निकला था, लेकिन देर शाम को पता चला कि उसे किशोरपुर में कुछ लोग मार रहे है। जब वह वहां पहुंचे, तो उसे घायलावस्था में छोड़कर लोग फरार हो गए। जहां उसे सिविल अस्पताल पलवल लेकर गए, तो उन्होंने उसकी हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया। जिस पर फरीदाबाद स्थित नीलम बाटा रोड पर निखिल को लेकर आए और दाखिल करवाया। जहां उसकी मौत हो गई। मरने से पहले निखिल ने बताया कि दो कारों में करीब दस और एक बाइक पर सवार तीन लोग उसे किडनैप करके किशोरपुर लेकर गए थे, जहां उसके साथ उन्होंने लाठी डंडों से मारपीट की थी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस का कथन:

गदपुरी थाना के एसएचओ राजवीर ने बताया कि गांव धतीर निवासी निखिल गांव किशोरपुर की एक लडकी से प्रेम करता था। इस प्रेम का उक्त लडकी के परिवार वालों को पता चल गया तो उन्होंने मृतक के घर जाकर उनको समझाया और कहा कि वो अपने लडके को समझा लें लेकिन कोई बात नहीं बनी। आरोप है कि बीती देर शाम को लडकी के परिजनों ने निखिल का अपहरण कर लिया और उसकी लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसे कैलाश फार्म के समीप डालकर फरार हो गए। मामले की सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो वो मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे अस्पताल लाया गया जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए आगे के लिए रेफर कर दिया लेकिन उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में सोनू, समय, जुगन,गौरव ऋषि सहित छह सात अन्यों के खिलाफ हत्या व अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

CAG oath:के. संजय मूर्ति ने संभाला सीएजी का कार्यभार

पूर्व उच्चतर शिक्षा सचिव के. संजय मूर्ति(CAG oath:) ने बृहस्पतिवार को नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के रूप में कार्यभार संभाला। वह भारतीय प्रशासनिक...

DELHI POLLUTION:दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज,वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार

दिल्ली(DELHI POLLUTION:) में एक सप्ताह तक प्रदूषण के गंभीर स्तर से बेहाल रहने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ,...

Kashmir NIA:एनआईए ने जम्मू में आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े मामलों में छापेमारी की

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी (Kashmir NIA:)घुसपैठ मामलों की जांच के तहत बृहस्पतिवार को जम्मू क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। आधिकारिक...

Recent Comments