Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramहोटल में युवती की हत्या कर बीएमडब्ल्यू से शव लगाया ठिकाने

होटल में युवती की हत्या कर बीएमडब्ल्यू से शव लगाया ठिकाने

Google News
Google News

- Advertisement -

–सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शव ले जाने की वारदात

–होटल सिटी प्लाजा में हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

–गैंगस्टर संदीप गाडौली केस में गवाह थी मृतका

–एक साल पहले जमानत पर मुंबई जेल से बाहर आई थी मृतका

हर्ष खटाना, देश रोजाना

गुरुग्राम। गुरुग्राम के सिटी होटल में 27 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को लग्जरी गाड़ी में डालकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका गैंगस्टर संदीप गाडौली की मुंबई में हुए कथित एनकाउंटर मामले में आरोपी भी बनाई गई थी। वहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाते हुए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया और होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुरुवार शाम तक पुलिस को युवती का शव बरामद नहीं हो पाया। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को ले जाने वाले आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। एसीपी सिटी मुकेश कुमार ने बताया कि गुडग़ांव के बलदेव नगर की रहने वाली 27 वर्षीया दिव्या पाहुजा अपने परिजनों को बताकर गई थी कि वह अपने दोस्त होटल सिटी पॉइंट संचालक अभिजीत के साथ गुरुग्राम आई थी। जहां 2 जनवरी की रात अचानक दिव्या का मोबाइल नोट रिचेबल हो गया।

इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नही लगने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पुलिस के हत्थे होटल के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लगा। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि गत 2 जनवरी की सुबह करीब सवा चार बजे होटल संचालक अभिजीत, युवती व एक अन्य होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे जहां से वह होटल के कमरा नंबर 111 में गए थे। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी की जांच के दौरान सामने आया कि रात करीब पौने 11 बजे अभिजीत व एक अन्य व्यक्ति कमरे में से कुछ कंबल में लपेटकर ले जाते दिख रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह दिव्या का शव था, जिसे ठिकाने लगाने के लिए आरोपी एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में ले गए। पुलिस को शव बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव की तलाश में गुरुग्राम सहित हरियाणा व पंजाब के अलग-अलग स्थानों में रेड कर रही है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर इस वारदात के पीछे अभिजीत के साथ-साथ गैंगस्टर की बहन व अन्य पर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

–पुलिस को गुमराह कर रहा था होटल संचालक

पुलिस ने होटल संचालक अभिजीत से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करने लगा। लेकिन मौके से हाथ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जब जांच की गई तो मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी को आधार मानते हुए दिव्या की बहन की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। वहीं होटल संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

–गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य आरोपी दिव्या

पुलिस के मुताबिक, दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडौली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी। संदीप की 2016 में मुंबई में पुलिस मुठभेड़ में हत्या हो गई थी। दिव्या इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी थी। दिव्या 7 साल जेल में रहने के बाद जुलाई 2023 मे मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर बाहर आई थी। संदीप गाड़ोली की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने पाहुजा, उसकी मां और गुरुग्राम पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Chautala Haryana : विनेश फोगाट के राजनीति में प्रवेश पर दिग्विजय चौटाला की बधाई

जजपा उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला(Chautala Haryana : ) ने दंगल की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट को बधाई दी है। उन्होंने...

RBI-Penalty:  गोडरेज, आधार और हुडको पर आरबीआई ने ठोका जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने तीन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों पर आरबीआई के हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के निर्देशों का पालन न करने पर मौद्रिक जुर्माना(RBI-Penalty:...

कैसा समाज चाहिए? यह हमें ही तय करना होगा

भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता है। भीड़ हिंदू, मुसलमान, सिख या ईसाई नहीं होती है। भीड़ बस भीड़ होती है जिसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति एक...

Recent Comments