नारनौल। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 6 मार्च को करनाल में होने वाले राज्य स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखपति दीदी महासम्मेलन के दौरान देश भर की स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इसके अलावा राज्य के सभी जिलों और खंडों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा पीएम व सीएम का संबोधन दिखाया जाएगा। इसी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली। डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का देशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसी प्रकार हरियाणा में करनाल से इसका सीधा प्रसारण रहेगा। सभी जिला व खंडों में भी इसी प्रकार कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : अटल जल एप डाउनलोड कर देख सकते हैं वाटर लेवल तथा बारिश की रिपोर्ट
इस दौरान नागरिकों को ड्रोन के माध्यम से फसलों में दवाई व नैनो यूरिया के छिड़काव करने के तरीके के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारी तुरंत प्रभाव से कार्य में जुट जाएं। जिला स्तर का कार्यक्रम लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में होगा जबकि खंड स्तर पर सभी खंड कार्यालयों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद दिनभर कई ट्रेनिंग सेशन भी चलेंगे। इसमें लखपति दीदी आजीविका योजना, आर्थिक प्रबंधन तथा व्यवसाय विकास योजना और वैधानिक आवश्यकताएं विषयों पर स्वयं सहायता समूह को जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल, डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल तथा डिप्टी सीईओ प्रमोद कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com