देश रोज़ना: हरियाणा में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यह अंदेशा जताया है कि हरियाणा में लगातार दो दिन हल्की बारिश होगी। 2 अगस्त से मॉनसून फिर एक्टिव होने के आसार है इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। जिससे अधिकांश देशों में बारिश होगी।
बारिश के कारण अगले 7 दिनों में कुछ राज्यों में तापमान में कोई बदलाव नहीं दिखेगा। 35 डिग्री सेल्सियस से तापमान कम होने के आसार है।
हरियाणा में अभी 606 गांव और 33 शहरी क्षेत्रों में बाढ़ का प्रभाव है। इन इलाकों में अब बीमारियों को लेकर हेल्थ विभाग में अलर्ट जारी कर दिया है। 24 घंटों के आंकड़ों में देखा जाए तो 205 लोग बुखार और इससे भी अधिक लोगों में आई फ्लू की बीमारी देखने को मिली है।
बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आईसीयू का प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग इस पर चिंताजनक स्थिति दिखा रहा है। हालांकि हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से प्रभावित क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाए जा रहे हैं जो बीमारी को कब कर रहे हैं।
कुछ राज्यों में अच्छी बारिश के कारण फसलों में फायदा हो रहा है। लेकिन कई राज्यों में काफी फसल बर्बाद भी हो चुकी है।